जिन 10 लोकप्रिय ऐप्स के बारे में बात कर रहे हैं उनके 60 मिलियन से ज्यादा प्ले स्टोर पर डाउनलोड्स हैं। हो सकता है कि ये 10 ऐप्स आपके स्मार्टफोन में भी हो। इन दस ऐप्स को गूगल ने अपनी तरफ से इसे बैन कर दिया है,प्ले स्टोर से हटा दिया है। क्योंकि ये जो ऐप्स हैं बिना जरुरी के आपके कुछ परमिशन मांगते हैं और उनका गलत इस्तेमाल करते हैं ये बात गूगल के नजर में पकड़ी गई है। जैसे कि नियर बाय डिवाइसेस, आपका लोकेशन, आपका फ़ोन किस WiFi से कनेक्टेड है, आपका आईपी एड्रेस, फोन नंबर, ईमेल यहां तक कि आपका पासवर्ड। Image source-google
आईए जानते हैं ये 10 ऐप्स कौन कौन से हैं। ताकि आप इसे अपने स्मार्टफोन से अनइंस्टॉल कर लें। बहुत पॉपुलर ऐप्स है मुमकिन है इन 10 ऐप्स में से कम से कम 2 ऐप्स आपके स्मार्टफोन में भी हो।
आईए जानते हैं ये 10 ऐप्स कौन कौन से हैं। ताकि आप इसे अपने स्मार्टफोन से अनइंस्टॉल कर लें। बहुत पॉपुलर ऐप्स है मुमकिन है इन 10 ऐप्स में से कम से कम 2 ऐप्स आपके स्मार्टफोन में भी हो।
ये हैं वो दस ऐप्स जिन्हें गूगल ने प्ले स्टोर पर कर रखा है बैन:
1.स्पीड रडार कैमरा; ये एक ऐसा ऐप है जिसके मदद से आप स्पीड जान सकते हैं अपने कार, बाइक या किसी मूविंग चीज की हालाकि ये बिल्कुल सही स्पीड नहीं बताती है पर इसका मुख्य उद्देश्य कुछ और था । Image source-google
2.Al-Moazzin lite (prayer times) इसे भी आप अनइंस्टॉल कर लें।
3.WiFi mouse इसका काम है PC को दूर से कंट्रोल करना। यानी फोन को आप mouse की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।
4. QR & Barcode स्कैनर जो डेवलप्ड बाय
App source hub बहुत सारे इस तरह के ऐप्स हैं लेकिन आपको अनइंस्टॉल करना है डेवलप्ड बाय App source hub वाले ऐप को।
5. Qibla compass Ramdan 2022 ये कंपास एप्लीकेशन है इसे भी हटा दीजिए।
7. Handcent next SMS text with MMS एक मैसेजिंग एप्लीकेशन है, इसे भी अनइंस्टॉल कर लें।
8. स्मार्ट किट 360 नाम से एक एप्लीकेशन है जो कि क्लीनर है लेकिन कुछ भी क्लीन नहीं करताहै लेकिन ये आपके डाटा क्लीन करता है। इसे भी अनइंस्टॉल कर लें।
9. फुल कुरान mp3- 50+ लैंग्वेज & ट्रांसलेशन ऑडियो ये एक धार्मिक एप्लीकेशन है जो लोगों के भावना के साथ खेलकर उनका डाटा चुरा रहा था।
10. Audiosdroid Audio studio DAW इस नाम से एप्लीकेशन है जिसे भी आप अनइंस्टॉल कर दीजिए। इनमें से कौन से एप्लीकेशन का इस्तेमाल आप कर रहे थे कॉमेंट करके बताएं।
दी गई जानकारी अच्छी लगी तो तुरंत शेयर करें।