पीएम नरेन्द्र मोदी: राजस्थान के जयपुर में चल रहे बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों के तीन दिवसीय बैठक के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधित करते हुए मीडिया के बारे में बोलते हुए अपनी नाराजगी साफ तौर पर जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें देश के मीडिया और अखबार से शिकायत है।
Image source-googleक्योंकि उनकी नीतियों और योजनाओं के बारे में न तो टीवी चैनल वाले चलाते हैं और न ही अखबार वाले छापते हैं। उन्होंने आगे कहा कि 'आप कहते हैं कि हमारी सरकार ने 2014 के बाद गरीबों के लिए 3 करोड़ घर बनाए। ठीक है वो खबर कोई फ्रंट पेज न छापे , टीवी के पर्दे पर नहीं दिखाते हैं। अगर आप कहेंगे 50 करोड़ लोगों को 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज की व्यवस्था हमने की है। Image source-google
हो सकता है कोई इसे कान पर न धरे। 8 हजार से ज्यादा जन औषधि केंद्रों की अगर हम बात करें तो हो सकता टीवी में, मीडिया में, अखबार में सुर्खियों में नज़र न भी आए। मैं जानता हूं मैं 10 हजार से ज़्यादा छोटे किसान के खाते में सीधा पैसा ट्रांसफर करने की बात करेगें तो हो सकता है उसको भी कभी अखबार के पन्नो पर नहीं दिखाया जाएगा, टीवी पर नहीं बताया जाएगा। हो सकता है मैं हर घर जल की बात करुंगा, हर गांव तक ब्रॉड बैंड कनेक्टिविटी की बात करेगें हम देश में डिजिटल क्रांति की बात करेगें, डिजीटल पेमेंट की बात करेगें ये इकोसिस्टम हमारे बात को नहीं दिखाएंगे।' Image source-google
आप क्या सोचते हैं पीएम नरेन्द्र मोदी की जो शिकायत अखबार और टीवी मीडिया वाले को लेकर? अपने विचार कॉमेंट करके बताएं। वैसे वैसेविश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक में अभी हमारे देश के मीडिया की रैंकिंग 180 देशों में 150 वीं है। जो वैसेविश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक 2014 में 180 देशों की सूची में भारत 140वें स्थान पर था।
दी गई जानकारी अच्छी लगी तो तुरंत शेयर करें।