कैप्टन अभिलाषा बराक: कैप्टन अभिलाषा बराक कॉम्बैट एविएटर (लड़ाकू विमान चालक) के रूप में आर्मी एविएशन कॉर्प्स में शामिल होने वाली देश की पहली महिला बनकर इतिहास रच दिया है। ये जानकारी खुद भारतीय सेना की तरफ से ट्वीट के ज़रिए दी है। आपको बता दें कि आर्मी एविएशन कॉर्प्स का गठन 1 नवंबर 1986 को हुआ था।
Image source-googleकौन है कैप्टन अभिलाषा बराक: कैप्टन अभिलाषा बराक हरियाणा के पंचकूला की रहने वाली है। उन्हें सितंबर 2018 में आर्मी एयर डिफेंस कोर में कमीशन हासिल किया था। 26 वर्षीय कैप्टन अभिलाषा बराक के पिता पहले इंडियन आर्मी में कर्नल के रैंक से सेवानिवृत्त हो चुके हैं। इतिहास रचने वाली अभिलाषा के पिता का नाम कर्नल एस ओम सिंह है।
Image source-googleकैप्टन अभिलाषा बराक की यह उपलब्धि कितनी खास है:
कैप्टन अभिलाषा बराक की यह उपलब्धि कितनी खास है इंडियन आर्मी के लिए है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस दिन को इंडियन आर्मी ने एविएशन के इतिहास में ‘गोल्डेन लेटर डे’ कहा है। इस गौरवशाली अनुभूति की जानकारी देते हुए सेना के अधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर जारी नोट में लिखा है कि ये इंडियन आर्मी एविएशन के इतिहास में स्वर्णिम दिन है।
Image source-googleभारत ने 3 साल पहले महिलाओं को रक्षा सेवाओं अधिकारियों के रुप में शामिल किया:
भारत की ओर से महिलाओं को रक्षा सेवाओं में अधिकारियों के रूप में शामिल करने के फैसले के तीन साल बाद कैप्टन अभिलाषा बराक सेना की पहली महिला लड़ाकू पायलट बनी है।
दी गई जानकारी अच्छी लगी तो तुरंत शेयर करें।