Whatsapp में जो पाँच नए बड़े अपडेट मिलने वाली है उसके बाद कितना बदल जाएगा आपका व्हाट्सऐप इस्तेमाल करने का तरीका और आप नया क्या कर सकते हैं। अगर आप व्हाट्सऐप ग्रुप से लेकर के वॉयस कॉल में अधिक लोगों को जोड़ने तक, व्हाट्सएप ने जो नई सुविधाओं की घोषणा की है हम एक एक करके आपको बताते हैं । अगर आपने ये अपडेट नहीं किया तो हो सकता है कि आप व्हाट्सऐप के नए फीचर के बेनफिट यानि लाभ लेने से वंचित रह जाएंगे। व्हाट्सऐप के तरफ से 5 बड़े अपडेट आने वाले हफ्तों में शुरू किए जाएंगे।
Image source-googleफाइल शेयरिंग : अभी जब आप व्हाट्सऐप इस्तेमाल करते हैं तो फाइल कोई विडियो शेयर करने पर लिमिट सेट किया हुआ है कि आप 100MB से बड़ा फाइल शेयर नहीं कर सकते थे; जिससे यूजर्स को कई बार दिक्कत होती थी। अब व्हाट्सएप के नए अपडेट के बाद ये लिमिट को खत्म कर दिया गया है और नया लिमिट 2 GB बढ़ा कर के कर दिया गया है, जो कि 100MB की तुलना में बहुत बड़ा है । अब WhatsApp यूजर्स को कुछ भी शेयर करने में दिक्कत नहीं होगी।
ग्रुप वॉइस कॉल: पॉपुलर मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप्प पर अभी वर्तमान में जो ग्रुप वॉइस कॉलिंग की सुविधा है उसके अनुसार सिर्फ 8 लोगों के साथ ही मैक्सिमम बात कर सकते हैं। अब नए अपडेट में ग्रुप वॉइस कॉलिंग में एक साथ 32 लोगों के साथ एक बार में बात कर सकते हैं।
ग्रुप एडमिन को अधिक महत्व: अगर आप व्हाट्सऐप ग्रुप के एडमिन हैं तो इस आने वाले दिनों में अपडेट आएंगे उसमें व्हाट्सऐप ग्रुप एडमिन को अधिक महत्व दिया जाएगा। और ग्रुप एडमिन अब ग्रुप एडमिन अब ग्रुप चैट से गलत या प्रोब्लेमेटिक वाले मैसेज यानी वो मैसेज जो विवाद को जन्म दे,को हटाने का अधिकार दिया जाएगा।
इमोजी रिएक्शन: व्हाट्सएप के प्रमुख विल कैथकार्ट ने अपने एक ट्वीट में कहा है कि "हम यह घोषणा करते हुए बहुत खुश हैं कि व्हाट्सएप पर रिएक्शन आ रही हैं और सभी इमोजी और स्किन-टोन आने वाले हैं।"
कम्युनिटी/ समुदाय: इस नए अपडेट में जैसा नाम से ही समझा जा सकता है कि बहुत सारे लोगों को एक ही साथ लाने का काम करेगी। जैसे एक समाज, संस्था में होता है कि कौन सा मैसेज यानि संदेश किन्हें बताना है किन्हें नहीं। कम्युनिटी यानि समुदाय में व्यवस्थापकों के लिए एक फीचर के रुप में होगा क्योंकि ये पहले संभव नहीं था। अभी के अनुसार एक मैसेज ग्रुप के सभी सदस्य देख सकते हैं।
दी गई जानकारी अच्छी लगी तो तुरंत शेयर करें!