नमस्कार दोस्तों आप पढ़ रहे हैं, Bharatprime.com और आज हम आपको जानकारी दे रहे हैं पीएम किसान योजना से संबंधित है। हाल ही में पीएम किसान योजना को लेकर नया बदलाव किया गया है। अगर आप बिहार राज्य से हैं तो ये ख़बर आपके लिए हीं है। अगर बिहार में इस योजना से लाभान्वित किसानों की बात करें तो इनकी संख्या 84 लाख से अधिक है। जिनमें से 12 लाख से अधिक किसानों को अप्रैल में मिलने वाला 11वीं किस्त नहीं मिलेगी।
केंद्र सरकार यानी मोदी सरकार ने ये नियम लागू कर दी है कि एक अप्रैल से ये व्यवस्था लागू कर दी है कि जिन किसानों का खाता आधार और नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) से जुड़ा हुआ नहीं होगा, उनको राशि का लाभ नहीं मिल पाएगा। जिसके बाद राज्य में ऐसे किसानों की संख्या 12 लाख 29 हजार 800 है। आपको बता दें कि मोदी सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि पाने के लिए ई केवाईसी जरूरी कर दिया है। इसके लिए 31 मार्च तक का समय दिया गया था। अब समय 31मई तक मिला है चुकी 31मार्च तक 85 लाख किसानों में से केवल 25 लाख किसान ही अपडेट करा पाए थे। लेकिन जहां पहले किसानों के पास यह ऑप्शन था कि बिना शुल्क के अपने मोबाइल से ई केवाईसी कर सकते हैं। वहीं अब इसके लिए 15 रूपए का शुल्क लगेंगे।