दांव पर लगी है आपके मेहनत की कमाई ; वार्निंग Paytm,phone pe, BHIM और Google pay इस्तेमाल करने वालों के लिए!
आप इस्तेमाल करते होंगे पेटीएम, BHIM, फोन पे या गूगल पे का अपने डिजिटल पेमेंट के वक्त। आम तौर पर UPI कह लीजिए। आप सभी को बता दूं कि पिछले तीन महीने के भीतर सैकड़ों केस दर्ज कराई गई है। ऐसे जो लोग भी ऐसे ऐप्स का इस्तेमाल डिजिटल पेमेंट के लिए कर रहे हैं उनके साथ फ्रॉड हो रहे हैं। आप इसका शिकार न हों इस बात के लिए ये जानकारी आप लोगों तक शेयर कर रहे है, जिससे आप फ्रॉड या इस तरह के नुकसान से बच सकें। आप। सोच रहे होंगे की आप सिक्योर रहेंगे आपको पता है लेकिन फ्रॉड करने वालों का कोई विश्वास नहीं है वो नए नए तरीके खोजते रहते हैं। ये नया तरीका है इसलिए अपने दोस्तों, फैमली में इस ख़बर को शेयर करें और बताएं इससे बहुत से मासूम लोग फ्रॉड का शिकार हो रहे हैं। प्लीज अपने 1 मिनट दीजिए इस ख़बर जानने के लिए और अपने बैंक में पड़े पैसों को सुरक्षित करें।
आजकल डिजिटल पेमेंट करने का एक तरीका होता है BHIM, Phone pe या Google pay का अपने डिजिटल पेमेंट के लिए इसे आमतौर पर UPI कहा जाता है। ये UPI नया तरीका है अपने बैंक से पैसा ट्रांसफर करने का। इसमें आप अपने बैंक अकाउंट को लिंक कर दीजिए और फिर आप सभी का पिन होता है , पिन डालते ही आपका पैसा ट्रांसफर हो जाता है। आप सभी को बता दूं कि ओएलएक्स (olx) एक ऐसी वेबसाइट है जहां पर कई सारे फ्रॉड होते रहते हैं डील्स के दौरान। लेकिन हाल के दिनों में इसका केस काफी बढ़ गया है और बहुत सारे मासूम लोगों को ठग लिया गया है; इन्हीं डिजिटल पेमेंट वाले ऐप्स के द्वारा।
जानिए कैसे ?
जानिए कैसे ?
जरा एक केस देखिए और आप समझ जाइएगा कैसे फ्रॉड किया जाता है? बहुत सारे लोग अपने फोन olx पर बेचने के लिए डाले हुए रहते हैं। अब फ्रॉड करने वाले यहीं से शुरू करते हैं अपना फ्रॉड। मान लीजिए कि एक व्यक्ति है जिसने अपना फोन olx पर लिस्ट किया हुआ है बेचने के लिए 10 हज़ार रुपए में तो फ्रॉड करने वाले उस व्यक्ति से कॉन्टैक्ट करेंगे और बताएंगे कि मैं यह फोन लेना चाहता हूं। फ्रॉड करने वाला अब बोलेगा कि 5हज़ार रुपए मैं तुम्हें अभी भेज रहा हूं और बांकी के 5 हज़ार रुपए तुम्हें मैं डिलेवरी के दौरान दे दूंगा। अब वह व्यक्ति बहुत खुश हो जाता है कि 5 हज़ार रुपए तुरंत हाथ आई है। फ़ोन के दौरान हीं अपना डिजिटल पेमेंट वाले ऐप्स से पैसा लेने के बजाए अपने पैसे भेज देता है वो कैसे अब ये जानकारी आगे देखें कैसे? ये प्रोसेस कैसे काम करता है समझिए UPI यानी डिजिटल पेमेंट करने ऐप्स में दो ऑप्शन मौजूद होते हैं। एक होता है recive का और दूसरा send का। सेंड करते हैं तो सामने वाले के अकाउंट में पैसे चले जाते हैं और recive पर क्लिक करते हैं तो भी सामने वाले के अकाउंट में पैसे चले जाते हैं। क्योंकि recive ऑप्शन उनके लिए काम करता है जिनको पैसे मंगाने होते हैं वो कैसे समझिए मान लीजिए आपको पैसे की जरूरत है तो आप सामने वाले को रिसीव वाले ऑप्शन पर जाकर जितने की जरूरत है उतना अमाउंट डालकर भेजते हैं और सामने वाला एक्सेप्ट पर क्लिक करके आपको उतना अमाउंट सेंड कर देता है।
अब फ्रॉड करने वाले यहीं पर फ्रॉड करते हैं क्योंकि जब आप रिसीव पर क्लिक करते हैं तो pay का ऑप्शन आता है। Pay और paid में बहुत छोटा सा अंतर दिखाई देता और सामने वाला आपको बोलेगा कि हम पैसे भेज दिए हैं। पिन डाल कर चेक कर लें। सामने वाले खुशी में जल्दबाजी में अब तो हमें 5 हज़ार रुपए आ रहे हैं pay पर क्लिक करके पिन डाल के पैसे रिसीव में भेज देते हैं। ना कि सामने वाले ने सेंड किया। जैसे ही पिन डालेंग पैसे रिसीव हो जाते हैं । ऐसे में बैंक भी आपको कुछ नहीं कर सकते । सामने वाला बंदा आपको बोलता है कि pay पर क्लिक कीजिए और पिन डाल कर बैलेंस चैक कर लीजिए। जब वो ये बोलता है तो सामने वाला ज्यादा सोचता भी नहीं है और यहीं पर फ्रॉड हो जाता है। पुलिस भी आपको कुछ नहीं कर सकती क्योंकी पुलिस भी बैंक के नियमों पर काम करता है। और बैंक का नियम है कि एक बार पिन डाल कर अपनी सहमति से पैसे ट्रांसफर कर दिया तो बैंक भी कुछ नहीं कर सकता।
हां आप कंप्लेन डाल सकते हैं साइबर सुरक्षा सेल में इससे आपके पैसे तो वापस नहीं मिलते लेकिन फ्रॉड करने वाले के अकाउंट को सील कर दिया जाता है ताकि वो आगे ऐसा न कर पाए।फ्रॉड से बचने का क्या है तरीका ?
अब फ्रॉड करने वाले यहीं पर फ्रॉड करते हैं क्योंकि जब आप रिसीव पर क्लिक करते हैं तो pay का ऑप्शन आता है। Pay और paid में बहुत छोटा सा अंतर दिखाई देता और सामने वाला आपको बोलेगा कि हम पैसे भेज दिए हैं। पिन डाल कर चेक कर लें। सामने वाले खुशी में जल्दबाजी में अब तो हमें 5 हज़ार रुपए आ रहे हैं pay पर क्लिक करके पिन डाल के पैसे रिसीव में भेज देते हैं। ना कि सामने वाले ने सेंड किया। जैसे ही पिन डालेंग पैसे रिसीव हो जाते हैं । ऐसे में बैंक भी आपको कुछ नहीं कर सकते । सामने वाला बंदा आपको बोलता है कि pay पर क्लिक कीजिए और पिन डाल कर बैलेंस चैक कर लीजिए। जब वो ये बोलता है तो सामने वाला ज्यादा सोचता भी नहीं है और यहीं पर फ्रॉड हो जाता है। पुलिस भी आपको कुछ नहीं कर सकती क्योंकी पुलिस भी बैंक के नियमों पर काम करता है। और बैंक का नियम है कि एक बार पिन डाल कर अपनी सहमति से पैसे ट्रांसफर कर दिया तो बैंक भी कुछ नहीं कर सकता।
हां आप कंप्लेन डाल सकते हैं साइबर सुरक्षा सेल में इससे आपके पैसे तो वापस नहीं मिलते लेकिन फ्रॉड करने वाले के अकाउंट को सील कर दिया जाता है ताकि वो आगे ऐसा न कर पाए।फ्रॉड से बचने का क्या है तरीका ?
इससे (फ्रॉड) बचने का तरीका यही है कि इन ऐप्स के इस्तेमाल करने का तरीका अच्छे से नहीं है पता तो इस्तेमाल करते से बचिए। अगर आप के घर में कोई बुर्जुग या कोई ऐसा व्यक्ति/ महिला हैं जिन्हें इस्तेमाल करना अच्छे नहीं जानती है तो इससे बचने के लिए बोलिए या फिर अच्छे से इस्तेमाल करना सिखाएं। या आप उन्हें मना कर दीजिए और कहिए आप कैश का इस्तेमाल करें। Image source-google
आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो तुरंत शेयर करें!