Jio ने एक ऐसा ऑफर लाया है जिससे अन्य टेलीकॉम कंपनी में तहलका मच गया है। सिर्फ़ ₹100रूपये या ₹200 रूपये देकर आपको ऐसी सर्विस दे रही है कि जिसके लिए आपको ₹2000 से ₹3000 हज़ार रुपए खर्च करने पर सकते थे। Image source-google
आईए जल्दी से जानते हैं jio के एंटरटेनमेंट और एंटरटेनमेंट प्लस ऑफर के बाड़े में; जो कि इस समय टेलीकॉम मार्केट में तहलका मचा दिया है। आप सबों ने अगर रिलायंस जियो फाइबर कनेक्शन अगर लिया है और अगर वो प्रीपेड है तो पहले उसे पोस्टपेड करा लें। प्रीपेड से पोस्टपेड कराने में कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लगेगा; अगर पहले से पोस्टपेड है तो बहुत बढ़िया है। इसमें जो दो बेसिक प्लान है एक ₹399 का दूसरा ₹699 का इसमें आपको कर्मश: 30 Mbps और 60 Mbps की स्पीड मिलेगी। Image source-google
अगर आप सब ₹100 रुपया या ₹200 रुपया एक्स्ट्रा देते हैं तो आपको OTT प्लेटफार्म मिल जाएंगे। ₹100 रुपया में 7 OTT प्लेटफार्म और ₹200 रुपयों में 14 OTT प्लेटफार्म मिल जाएंगे जिसकी टोटल लागत लगभग ₹3400 रुपए हैं। चौंतीस सौ रुपए वाला काम आपका दो सौ रुपए में हो जाएंगे।
अगर आप सब ₹100 रुपया या ₹200 रुपया एक्स्ट्रा देते हैं तो आपको OTT प्लेटफार्म मिल जाएंगे। ₹100 रुपया में 7 OTT प्लेटफार्म और ₹200 रुपयों में 14 OTT प्लेटफार्म मिल जाएंगे जिसकी टोटल लागत लगभग ₹3400 रुपए हैं। चौंतीस सौ रुपए वाला काम आपका दो सौ रुपए में हो जाएंगे।
कौन-कौन से OTT प्लेटफार्म मिलेंगे: Image source-twitter
ये सभी OTT प्लेटफार्म आपको मिलेंगे डिज्नी+हॉटस्टार, zee 5 , सोनी लिव, alt Balaji, voot, sun next, डिस्कवरी+, और अन्य पांच और भी हैं जिनके फायदे आप इतने सस्ते दामों पर उठा पाएंगे।
दी गई जानकारी अच्छी लगी तो तुरंत शेयर करें!