जी हां आपने बिल्कुल सही सही पढ़ा है कि दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलोन मस्क और ट्वीटर के सीईओ पराग अग्रवाल एक बटन के लिए टकरा सकते हैं। दरअसल हम बात कर रहे हैं ट्वीटर के एडिट बटन को लेकर के होने वालेटक्कर की। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि हाल ही में एलोन मस्क ने ट्विटर पर एक पोल डाला था जिसमें ये पूछा गया था कि आप लोगों को ट्विटर में क्या वो एडिट बटन चाहते हैं? यानी उन्होंने पूछा कि क्या लोग ट्विटर पर ऐसी सुविधा चाहते हैं जिससे कि किसी ट्वीट को एडिट किया जा सके। आपको बता दें कि अभी ट्विटर पर किसी ट्वीट में परिवर्तन करने की कोई विकल्प नहीं है।
ऐसे में हाल ही में एलोन मस्क ने ट्वीटर में 9.2% की हिस्सेदारी ख़रीदी है, वो भले छोटी लगे लेकिन ये ट्वीटर के संस्थापक जैक डोर्सी के ट्वीटर में शेयर से 4 गुना ज्यादा है।
पराग अग्रवाल की नज़र उनके हर क़दम पर है. उन्होंने एडिट बटन को लेकर जो वोटिंग करवाई थी, उस पर अब तक 44 लाख जवाब आ चुके हैं, और इसके जवाब में उन्होंने यूज़र्स से आग्रह किया है कि वो "सावधानी" से वोट करें।