गर्मी का मौसम आ गया है ऐसे में अगर आपके रूम के पंखे की गति कम रहे तो यह एक बड़ी परेशानी होती है। जहां दिन में गर्मी से परेशान रहते हैं तो वहीं रात को गर्मी और मच्छर दोनों परेशान करती है।आइए हम आपको कुछ बताते हैं जिसे फॉलो कर आप भी अपने धीमे गति के पंखे को हाई स्पीड में बदल पाएं।
पर्याप्त वोल्टेज होने के बावजूद पंखे ठीक से हवा नहीं दे पाते हैं। गर्मी के मौसम में ये परेशानी ही ये परेशानी हर घर में हो जाती है। कम हवा देने के बाद भी बिजली यूनिट उतना ही इस्तेमाल होता है लेकिन हवा महसूस नहीं होती है। ऐसे में ज़रूरी हो जाता है कि पंखे की मरम्मत की जाए क्योंकि कई बार पंखे की वजह से हवा सही से नहीं आती है।
ऐसी परेशानी से छुटकारा पाने के लिए ये टिप्स अपनाएं जिससे पंखे की स्पीड को आप हाई स्पीड कर सकते हैं। इससे पंखे की स्पीड भी बढ़ेगी और बिजली बिल भी कम आएगा। तो आइए जानते हैं।
वोल्टेज सही होने पर भी पंखे से हवा क्यों नहीं मिलती ?
आपको बता दें कि पंखा कम दाब उत्पन्न करते हुए हवा को आपकी ओर फेंकता है। ये प्रोसेस हवा को काटने और उसे एक दिशा में फेंकने का कार्य होता है। इसी के चलते पंखे के ब्लेड के आगे नुकीला और मुड़ा हुआ होता है। जब नुकीले भाग और मुड़े हुए भाग पर घूल-मिट्टी अधिक जम जाती है तो पंखा ठीक से चलता नहीं और ठीक से नहीं चलने की वजह से हवा नहीं लगती है।
ऐसे में साइंस यह कहता है कि पंखे के ब्लेड हवा को काटने का काम करते हैं। लेकिन धूल-मिट्टी के कण उनके नुकीले भाग पर एक मोटी परत बनकर जम जाते हैं। यह धूल-मिट्टी जैसे ही पंखे पर जमा हो जाते हैं वैसे ही पंखा भारी चलने लगता है जिसकी वजह से पंखे को हवा काटने में दिक्कत होती है। ऐसे में पंखे की मोटर पर भी दबाव पड़ता और बिजली बिल भी अधिक आती है।
बिजली का कैसे होगी बचत ?
ऐसे में पंखे के ब्लेड यानी तीन/ चार जो भी हो उन्हें अच्छे से साफ कर दें जिससे कि पंखा के ब्लेड का नुकीला भाग बिल्कुल हल्का हो जाए ; जिससे कि पंखे पर दबाव कम पड़े। ऐसे में पंखे पर कम दबाव पड़ता और बिजली बिल भी कम आएगी।
इसके लिए सबसे पहले पंखे के ब्लेड के आगे के हिस्से को एक गीले कपड़े से साफ कर लें। साफ करते समय हल्के हाथों का इस्तेमाल करें, क्योंकि ब्लेड पर अधिक दबाव नहीं बनाएं। अधिक दबाव बनाने से बेल्ड मुड़ सकते हैं। पंखे के ब्लेड पर हवा निर्भर करता है । ये बात हमेशा ध्यान में रखिए। इसलिए सावधानी बरतें ब्लेड को साफ करते समय।
जब पंखे के बेल्ड सभी से साफ हो और पंखा तेजी से हवा को काटता है तो पंखे की मोटर पर कम लोड पड़ता है। जिससे बिजली बिल भी कम आएगी।
जब गर्मी का मौसम समाप्त हो जाए तो पंखे के ब्लेड को तीन पुराना न्यूज पेपर लें और इसे अच्छे से लपेट कर रबर बैंड या कोई पतला धागा से बांध दीजिए। और फिर गर्मी का मौसम आए तो न्यूज पेपर हटा कर इस्तेमाल कीजिए पंखे की हवा सालों साल नए पंखे के जैसा फील कराएगा।