सेना में जाने वाले युवाओं के लिए एक मौका दिया जा रहा है। आपको बता दें कि सेना की भर्ती दो साल नहीं हो रही है। जिसके कारण 1.25 लाख पद सेना में खाली है।अग्निपथ: सरकार ने बताया है कि सेना में अग्निपथ भर्ती प्रवेश योजना लागू करने जा रही है। जिसके तहत तीनों सेनाओं में युवाओं को तीन साल के लिए भर्ती किया जाएगा। इनका नाम अग्निवीर रखा जाएगा।
अग्निपथ भर्ती प्रवेश योजना लागू करने की वजह, फायदा और मौका :
वजह: की बात करें तो पिछले दो साल से भर्ती न होने के कारण 1.25 लाख पद सेना में रिक्त है।
फायदा: तीन साल के लिए भर्ती करने से सरकार को रिटायरमेंट और पेंशन के खर्चे बच जाएंगे।
मौका: अगर तीन साल के दौरान प्रदर्शन अच्छा रहा तो नौकरी स्थाई की जाएगी। युवाओं के लिए यह मौका इसलिए बन जाता है क्योंकि रक्षा बलों के पास यह विकल्प रहेगा कि कुछ अग्निवीर को उनके प्रदर्शन के आधार पर स्थाई किया जा सकता है। अन्यथा कॉरपोरेट में जाने का मिलेगा मौका।अग्निवीरों की ट्रेनिंग और तैनाती:
अग्निवीरों की ट्रेनिंग बहुत सख्त होगी। ट्रेनिंग के बाद इनकी तैनाती जम्मू कश्मीर और पूर्वुत्तर में इनकी तैनाती की जाएगी।
कार्य इनका काम आतंकी गतिविधियों एवं खुफिया जानकारी जुटाने की होगी।
अग्निपथ योजना दो साल पहले बनी है।
अग्निपथ योजना पर युवाओं का क्या कहना है?इस योजना को लेकर युवाओं का कहना है कि तीन साल दौड़ने में लगा देने वाले युवाओं को तीन साल की नौकरी मिल रही है इससे बड़ा मजाक क्या हो सकता है।