एलोन मस्क का नाम आप सबने जरूर सुना होगा। लेकिन क्या आप सब को मालूम है कि वो दुनिया एक मात्र सोशल मीडिया प्लेटफ़ार्म का इस्तेमाल कर रहे हैं आज के समय में; जी हां और वो है ट्विटर। यहां तक कि वो इंस्टाग्राम और फेसबुक से अपना अकाउंट हटा लिया है।
अभी वो सिर्फ और सिर्फ ट्विटर ही यूज कर रहे हैं और ट्विटर में 9.2 परसेंट स्टेक होल्डर हैं। एक तरह से वो ट्विटर के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर का हिस्सा बन गए हैं ; जिससे कि वो जो चाहें ट्विटर में बदलाव कर सकते हैं। 14 मार्च को एलोन मस्क ट्विटर 7.5 मिलियन शेयर खरीद लिए हैं जिसके चलते टोटल 9.2 % के स्टेक होल्डर के साथ ट्विटर पर इनका अधिकार बढ़ जाता है। उन्होंने इंस्टाग्राम और फेसबुक से अपना अकाउंट इसलिए हटा लिया क्योंकि उन्हें उनकी डाटा प्राइवेसी पसंद नहीं आया।
अभी वर्तमान में ट्विटर के सीईओ प्राग अग्रवाल हैं उन्होने ट्वीट कर बताया कि एलोन मस्क ट्विटर के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के हिस्सा बनने जा रहे हैं।
इसका मतलब यह होता है कि एलोन मस्क ट्विटर में जो चाहे बदलाव कर सकते हैं। प्राग अग्रवाल के ट्वीट के बाद एलोन मस्क ट्वीट करते हैं कि डू यू वांट एन एडिट बटन? और इसका फाइनल रिजल्ट आप सब देख सकते हैं।
इसका मतलब यह होता है कि एलोन मस्क ट्विटर में जो चाहे बदलाव कर सकते हैं। प्राग अग्रवाल के ट्वीट के बाद एलोन मस्क ट्वीट करते हैं कि डू यू वांट एन एडिट बटन? और इसका फाइनल रिजल्ट आप सब देख सकते हैं।
फाइनल रिजल्ट में 74% लोगों ने हां कहा है।
क्या है ट्विटर का एडिट बटन ? जो लोग नहीं जानते हैं उन्हें बता दें कि अगर ट्विटर पर आपने कुछ भी पोस्ट डालने के बाद उस पोस्ट को फिर से एडिट कर जिस तरह फेसबुक और इंस्टाग्राम एडिट कर कुछ जोड़ या हटा दिया करते हैं वो ट्विटर पर उपलब्ध नहीं होता है।
अब लगता है कि ट्विटर में ये ऑप्शन मौजूद हो सकेगा। हो सकता है कि यह ऑप्शन कुछ टर्म्स एंड कंडीशन के साथ ट्विटर पर उपलब्ध हो सकता है।