ब्रेकिंग: एलोन मस्क ने सोमवारदेर रात को ट्विटर इंक को $44 बिलियन यानि इंडियन रूपये ₹33,66,69,96,00,000.00 में खरीद लिया है, जो लाखों उपयोगकर्ताओं और वैश्विक नेताओं की आबादी वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के नियंत्रण को दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति में स्थानांतरित कर देगा।
Image source-twitterट्विटर का बिकना तय था। अब इसके नए मालिक का नाम Elon Musk है। जिन्होंने भी एलोन मस्क का जुनूनी अतीत पढ़ा है वो बेहतर समझते है की अगर उन्होंने कुछ ठान लिया तो करके दम लेंगे। टेस्ला, स्पेस एक्स उदाहरण है। एलोन मस्क की कारोबारी दीवानगी को ट्विटर ज्यादा वक्त झेल नही पाया। ट्विटर एलोन मस्क के सामने झूका भी और बिका भी।
Image source-twitterट्विटर को क्यों खरीदना चाहते थे एलोन मस्क: अपने 11वर्ष के कार्यकाल में ट्विटर 9 साल घाटे में रहा है; फिर क्यों एलोन मस्क ट्विटर पर इतना बड़ा रकम खर्च कर दिया है। दरअसल एलोन मस्क ट्विटर को पैसे के लिए नहीं बल्कि प्रभाव के लिए खरीदा है। अभिव्यक्ति की आजादी के नाम ट्विटर की चिड़ियां को अपने पिंजरे में कैद करना चाहते हैं। एलोन मस्क ने ट्वीटर को इतने रूपये में खरीदे हैं कि श्रीलंका जैसे देश का आधे से ज्यादा कर्ज चुकाया जा सकता है।
Image source-twitterट्विटर का इस्तेमाल क्यों करते हैं? इसे आप अमेरिका के इस उदाहरण से समझिए अमेरिका जैसे देश में 48 प्रतिशत लोग खबरें जानने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं जबकि इतने ही लोग एंटरटेनमेंट के लिए ट्विटर का इस्तेमाल करते हैं। 34 प्रतिशत लोग अपने परिवार और दोस्तों से जुड़े रहने के लिए ट्विटर इस्तेमाल करते हैं।
ट्विटर के नए मालिक एलोन मस्क ने ट्विट किया है फ्री स्पीच को लेकर के और पहला शब्द लिखा है yesss!!!
Image source-twitterएक सवाल जो कि ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा वो है कि क्या ट्विटर का मालिक बदलने के साथ ही अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की ट्विटर पर वापसी होगी? आपको बता दें कि 8 जनवरी 2021 को कैपिटल हिल पर हिंसा के बाद उनका ट्विटर अकाउंट हमेशा के लिए बंद कर दिया गया था।
दी गई जानकारी अच्छी लगी तो तुरंत शेयर करें!