जब भी बिहार में कहीं आग लगने की अप्रिय घटना घटित होती है, और आप इमर्जेंसी सेवाओं वाले नंबर पर कॉल करते हैं तो आपको कई बार ये बताया जाता है कि कृपया लाइन में बने रहें यानि प्रतीक्षा करने को कहा जाता है। ऐसा क्यों होता है और इसका सॉल्यूशन यानि हल क्या है? क्या कोई अन्य नंबर भी उपलब्ध होता है । आइए जानते हैं।
बिहार राज्य में टोटल 38 जिला है और हर जिले में अलग अलग फायर ब्रिगेड के कार्यालय होते हैं और उनका कॉन्टैक्ट नंबर भी अलग होते हैं। आप बिहार के जिस भी जिले में रहते हैं वहां के अग्निशमक सेवा के लिए अलग कॉन्टैक्ट नंबर होता है, जिस पर कॉल करने से तुरंत कॉल को उठाया जाता है। आपको इमरजेंसी सुविधा तुरंत उपलब्ध कराई जाती है।
अगर आप इंतजार नहीं करना चाहते हैं तो अपने जिला के नाम से गुगल पर सर्च करें फायर ब्रिगेड..... और अपने जिले का नाम लिखें। आपको बिहार के उस जिले का अग्निशमक इमरजेंसी नंबर मिल जाएगा जिससे आपको जल्द फायर ब्रिगेड इमरजेंसी सेवा मिलेगी।
पुरे बिहार के लिए एक ही इमरजेंसी नंबर उपलब्ध है :
हां पुरे बिहार के लिए एक फायर ब्रिगेड इमरजेंसी यानि अग्निशमन सेवा संपर्क नंबर उपलब्ध है वो 101 है लेकिन 101 वाले आपातकालीन नंबर पर कॉल करने पर आपको वेटिंग में रहने के लिए बोला जाएगा। यानि कॉल तो अग्निशमन विभाग को लगेगा लेकिन थोड़ा पैसेंस यानि इंतजार करना पड़ सकता है। चुकीं ये नम्बर पुरे बिहार के लिए होता है इसलिए आपका कॉल जल्दी नहीं कॉन्टैक्ट हो पाता है।
Image source-google
वैसे अगर केंद्र सरकार के वेबसाइट पर उपलब्ध डाटा की बात करें तो देशभर में एक इमरजेंसी नंबर लॉन्च कर दिया गया है जो वन नेशन वन इमरजेंसी नंबर को ध्यान में रखकर लॉन्च कर दिया गया जो कि 112 है। 112 वाले इमरजेंसी नंबर पर कॉल करके आप फायर ब्रिगेड के अलावा मेडिकल सेवा और पुलिस हेल्प भी ले सकते हैं।
सभी नंबर जो भी इमरजेंसी सर्विस के लिए उपलब्ध है वो 24/7 उपलब्ध है। यानि 24 घण्टे और सातों दिन उपलब्ध रहेंगे।
दी गई जानकारी अच्छी लगी तो तुरंत शेयर करें!