मोबाईल एडिक्शन किसे कहते हैं? अगर आपका बच्चा 18 साल से कम उम्र का है और एक दिन में 3 घण्टे से ज्यादा मोबाइल फोन का इस्तेमाल करता है , और उससे वो कोई प्रोडक्टिव काम नहीं कर रहा है तो वो मोबाईल एडिक्ट हैं। पिछले साल यानि साल 2021 के अनुसार भारत में हर ढाई में से एक बच्चा रोजाना मोबाईल फोन पर 3 से ज्यादा घंटा समय बीतता है। यानी वो मोबाईल एडिक्शन का शिकार है।
अगर आपके घर में कोई ऐसा बच्चा है जो मोबाईल एडिक्शन के शिकार हैं तो इस ख़बर को अन्त तक पढ़े। आज हम आपको 4 ऐसे बेजोड़ टिप्स बताने जा रहे हैं जिसे फॉलो करने पर आपके बच्चे कुछ ही हप्तों के अंदर आपके बच्चे मोबाईल एडिक्शन से बाहर निकल आएंगे। आपका बच्चा ख़ुद पर ख़ुद मोबाईल से दूर होने लगेगा।
फिजिकल एक्टिविटी का माहौल तैयार करें (पहला टिप्स):
क्लोज टू नेचर (दुसरा टिप्स) :
अगर आपका कोई गांव है या फार्म है तो बच्चों को वहां लेकर जाइए केवल शहरी ज़िंदगी में ही नहीं ढालिए। उनको बाहर घुमाइए, जंगल सफारी कराइए, हिल स्टेशन ले जाइए बच्चों को जितना ज्यादा नेचर के करीब रखियेगा बच्चा उतना ज्यादा वर्चुअल दुनिया यानि मोबाईल एडिक्शन से दूर रहेंगे। क्योंकि नेचर में बहुत डायवर्सिटी है। जो बच्चों को आकर्षित करने के लिए पर्याप्त है।
बच्चों को पालतू जानवर के नज़दीक रखें ( तीसरा टिप्स):
पालतू जानवर का ये मतलब नहीं कि आप उन्हें कुता लाकर दे बल्कि आप उन्हें मछली , तोता और दूसरा कोई पेट लाकर दें । इससे उनका दिमाग उनके ओर आकर्षित होगा।
अच्छी किताबें लाकर दें (चौथा टिप्स) :
Image source- Google