Bank Fraud Alert: बैंक ग्राहकों को खतरा! बैंक ने दी स्पूफ और फिशिंग टेक्नोलॉजी से बचने की चेतावनी, फंस गए तो बैंक अकाउंट हो जाएंगे खाली!
डिजिटल इंडिया ही नया इंडिया है! जहां इस डिजिटल होते इंडिया के कई फायदे हैं तो इसी डिजिटल इंडिया के कारण कई शातिर लोग नुकसान भी पहुंचा रहे हैं। इनसे हो जाएं सावधान वर्ना आपके बैंक अकाउंट करदेंगे खली।आए दिन बैंक फ्रॉड मामले दर्ज कराई जा रही है। सब दिन से जो ठग या शातिर चोर लोग होते हैं इसके नए नए तरीके खोजते रहते हैं। अब उन्होंने बैंक फ्रॉड करने का तरीका जो निकाला है वो है स्पूफ और फ़िशिंग टेक्नोलॉजी। Image source-google
आईए समझते हैं क्या है स्पूफ और फ़िशिंग टेक्नोलॉजी: सबसे पहले समझते हैं स्पूफ टेक्नोलॉजी के बारे में इसका इस्तेमाल करने के लिए ठग या शातिर दिमाग वाले कुछ सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर बिना पासवर्ड जानें ही किसी के भी ईमेल आईडी का गलत इस्तेमाल कर उनके बैंक अकाउंट से फ्रॉड कर सकते हैं यानि रूपये निकाल लेते हैं।
क्या है स्पूफ टेक्नोलॉजी से बचने के उपाय:
बैंक एक्सपर्ट और साईबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट का कहना है कि स्पूफ टेक्नोलॉजी से बचने के लिए बैंक धारकों को किसी भी व्यक्ति के कहने पर या अंजान लिंक पर क्लिक करके कोई भी ऐप या लिंक डाउनलोड न करें नहीं तो पर सकता पश्चताना; क्योंकि उसके बाद आपके बैंक अकाउंट हो जाएंगे खली। Image source-google
फ़िशिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने वाले शातिर दिमाग वाले अधिकतर किसी पॉपुलर वेबसाइट या संगठन का बिल्कुल एक जैसा फर्जी वेबसाईट का सहारा लेते हैं। अंतर सिर्फ़ और सिर्फ़ .com , .in , .co.in या .org का होता है। शातिर बदमाश लोग अपने उस फर्जी वेबसाईट पर सरकारी योजनाओं और कैशबैक ऑफर के नाम पर, सर्वे के नाम पर आपके निजी जानकारी हासिल कर लेने के बाद आपके बैंक अकाउंट खाली कर देंगे। आपको इस तरह के मैसेज आएंगे आपका जो भी बैंक होगा उस बैंक का नाम लिखा होगा कि .... बैंक ने ग्राहकों को अपने पैन नंबर को एक लिंक के साथ अपडेट करने के लिए एक SMS सेंड किया है कृपया अपडेट कर लें।
क्या है फिशिंग टेक्नोलॉजी से बचने के उपाय: किसी अंजान व्यक्ति के कॉल या मैसेज पर भरोसा ना करें। किसी भी अंजन
लिंक पर क्लिक करने से बचें और अपने बैंक खाते में जमा पैसे को सुरक्षित करें। किसी के भी कहने पर कोई ऐप डाउनलोड ना करें।
अपने लोगों और परिवार वालों के साथ शेयर करें।
दी गई जानकारी अच्छी लगी तो तुरंत शेयर करें!