हिंदी भाषा को लेकर भीड़ गए Ajay Devgan और साउथ के एक्टर Kiccha Sudeep से, जानें हिंदी को लेकर क्यों भीड़ गए अजय देवगन
जहां आज के समय में साउथ इंडियन फिल्में बॉलीवुड की फिल्मों पर बिजनेस के प्वाइंट ऑफ व्यू से देखें तो भारी पड़ रही है। हाल ही में रिलीज हुई साउथ इंडियन फिल्में फिर चाहे पुष्पा राज , RRR या KGF chapter 2 ये सभी साउथ इंडियन फिल्में हाल ही में रिलीज बॉलीवुड फिल्म चाहे रणवीर सिंह की 83 , अक्षय कुमार की बच्चन पाण्डे हो या फिर शाहिद कपूर की जर्सी सब पे भारी परी है।
Image source-googleऐसे में हालिया विवाद हिंदी भाषा को लेकर Ajay Devgan और साउथ के एक्टर Kiccha Sudeep के बीच जो हुई है एक नया ही बखेड़ा खड़ा कर दिया है। दरअसल विवाद की शुरुआत किच्छा सुदीप के हालिया इंटरव्यू में हिन्दी भाषा को लेकर कही बात को लेकर शुरू हुई। दरअसल सुदीप ने कहर कि 'हिंदी अब राष्ट्रभाषा नहीं है'।
क्यों छिड़ी है बहस: साउथ इंडियन एक्टर किच्छा सुदीप के बात के बाद बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन का ट्विट आता है
Image source-twitter."@KicchaSudeep मेरे भाई,आपके अनुसार अगर हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा नहीं है तो आप अपनी मातृभाषा की फ़िल्मों को हिंदी में डब करके क्यूँ रिलीज़ करते हैं?
हिंदी हमारी मातृभाषा और राष्ट्रीय भाषा थी, है और हमेशा रहेगी। जन गण मन ।"
अजय देवगन के इस ट्विट के बाद साउथ इंडियन एक्टर किच्छा सुदीप के कई ट्विट आते हैं और अजय देवगन को टैग कर लिखते हुए ये सारे ट्विट किया गया होता है। जो की इंग्लिश में है लेकीन हम आपको उसका हिन्दी अनुवाद कर बताते हैं कि वो ट्विट आखिर है क्या?
Image source-twitterमैं अपने देश की हर भाषा से प्यार और सम्मान करता हूं सर। मैं चाहता हूं कि यह विषय आराम करे, जैसा कि मैंने पूरी तरह से अलग संदर्भ में पंक्ति को कहा था।
मच लव और आपको हमेशा शुभकामनाएं।
आपसे जल्द ही मिलने की उम्मीद है। मैं
इस ट्विट के बाद किच्छा सुदीप का एक और ट्विट आता है कि "और सर @ajaydevgn ,,
आपके द्वारा हिंदी में भेजे गए txt को मैं समझ गया। केवल इसलिए कि हम सभी ने हिंदी का सम्मान किया, प्यार किया और सीखा। कोई अपराध नहीं सर,,, लेकिन सोच रहा था कि अगर मेरी प्रतिक्रिया कन्नड़ में टाइप की गई तो क्या स्थिति होगी। !!
क्या हम भी भारत के नहीं हैं सर। मैं
आपको क्या लगता है हिन्दी भाषा को लेकर जो हुआ उसमें किसका पक्ष सही है। आप अपने विचार कॉमेंट करके बताएं।
दी गई जानकारी अच्छी लगी तो तुरंत शेयर करें!