आज के वक़्त में मोबाइल फोन हमारे लिए बेहद ज़रूरी चीज़ बन गया है। लेकिन कई बार भीड़ भरी जगह में मोबाइल चोरी या गुम हो जाता है। आइए जानते हैं फोन चोरी होने पर आपको कौन से 5 ज़रूरी काम करने चाहिए।
Image source-googleस्मार्टफोन चोरी होने पर क्या करें? अगर आपका फ़ोन चोरी हो गया है तो सबसे पहला काम ये करें कि आप अपना स्मार्टफोन को ब्लॉक करा दें। इसके साथ ही अपने सिम कार्ड को ब्लॉक कारवां दें। अपने टेलीकॉम ऑपरेटर से संपर्क कर के ऐसा कर सकते हैं।
जबकि मोबाइल फोन को ब्लॉक करवाने के लिए मोबाइल फोन का IMEI नम्बर आपके पास होना जरूरी होता है। आपको अपने फ़ोन के IMEI नंबर को लिख कर रख लेना चाहिए। फ़ोन का IMEI नंबर जानने के लिए अपने फ़ोन के कीपैड से टाईप करें *#06# उसके बाद आपको अपने फ़ोन का IMEI नंबर सामने दिख जाएगा। या अपने मोबाइल फोन के बॉक्स पर भी IMEI नंबर उपलब्ध रहता है यहां से लिख कर रख सकते हैं। इसे ब्लॉक करवाने से मोबाइल फोन किसी के काम का नहीं रह जाएगा।
दूसरा जरूरी काम वे करें कि अपने ऐप के पासवर्ड को बदल दें। चाहे आपके बैंकिंग ऐप के पासवर्ड हो या सोशल मीडिया ऐप के पासवर्ड सभी को जल्द ही बदल दें। ताकि वो ऐप चोरी हुए मोबाइल फोन पर न खुले।