आज के समय जहां डेली अखबारों , पत्रिकाओं और समाचार चैनलों में लूट, हत्या चोरी , डकैती और बैंक फ्रॉड की खबरें पढ़ने, सुनने और देखने को मिलती है। ऐसे में कोई 19 साल का एक लड़का 38 लाख रुपए से भरा बैग लौटा देता है।
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार 19 साल का इमैनुएल टुलो पश्चिमी अफ्रीकी देश लाइबेरिया का रहनेवाला है. मोटरबाइक टैक्सी ड्राइवर का काम करने वाले टुलो की कमाई इतनी कम है कि वह रोजाना होने वाले खर्चों तक को पूरा नहीं कर पाता है।
ईमानदारी की मिसाल बना 19 साल का इम्यूनल टुलो
ऐसे में 38 लाख रुपए इतना था कि वह अपनी पुरी ज़िंदगी अच्छे से जी सकता था। क्योंकि उस बैग में थोड़े बहुत सारे रूपए थे। अगर टूलो चाहता तो वह पैसे ले लेता और अपनी सारी मुश्किलें हल कर सकता था लेकिन उसने ऐसा नहीं किया। उसने उस 38 लाख रुपए अपनी चाची को दिए और यह बोला कि सरकारी रेडियो पर यदि इन पैसों के लिए कोई अपील करें,तो वह उसे दे देगा। आपको यहां बता दें कि इम्युनल टुलो के मां बाप बचपन में ही गुज़र गए थे। जिसके चलते वह अपने चाची के साथ ही रहता था।
पहले तो उसकी इमानदारी का लोगों ने काफी मजाक भी उड़ाया। कुछ ने यह भी कहा कि वह जीवन भर गरीबी से ही मरेगा लेकिन उसने लोगों की बातों को दिल से नहीं लगाया और अपनी सच्चाई और ईमानदारी पर टिका रहा; और उसे अपनी ईमानदारी का बहुत बड़ा ईनाम भी मिला।राष्ट्रपति से मिला ईमानदारी का इनाम
टूलो की इमानदारी का किस्सा राष्ट्रपति जॉर्ज ने दिया था। उनको ₹800000 देने के इनाम का घोषणा की और देश की सबसे प्रतिष्ठित स्कूल में उसका एडमिशन भी करवाया। अपने 6 साल छोटे बच्चों के साथ वह पढ़ाई कर रहा है। इसी के साथ ही उस इमानदार लड़के को ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए अमेरिकी कॉलेज में पूरी स्कॉलरशिप का ऑफर भी मिला है।यही नहीं टूलो को
जिसका 38 लाख रुपया था उसने भी दिया ईनाम उस शख्स की ओर से भी एक लाख से अधिक रुपए का इनाम मिला,जिसके पैसे उसने वापस किए थे,तो वहीं अमेरिका के कॉलेज में उसको फुल स्कॉलरशिप में एडमिशन देने की बात की है।