आज सरकारी 2 ऐलान से जनता हुई खुश! ये दोनों ही ऐलान टेलीकॉम सेक्टर के बढ़ोतरी में एक बड़ा योगदान देने वाले हैं। एक ऐलान है बीएसएनएल ( BSNL) के लिए जिसे जान आप ज़रूर खुश होंगे। लंबे समय से था इस ऐलान का इंतजार और दूसरा है ट्राई (TRAI) की ओर से ट्राई ने एक बार फ़िर लगाई है गहरी चोट टेलीकॉम कंपनियों पर आम आदमी को दिलाने के लिए फ़ायदे।
Image source- Google
पहली ख़बर BSNL से जुड़ी हुई है
क्या है फायदे आइए जानते हैं! टेलीकॉम मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोक सभा में कहा है कि BSNL आने वाले सालों में 1 लाख टॉवर सेटअप करेगा। और इन एक लाख में 6 हज़ार टॉवर पर काम पूरा हो गया है और अगले 6 हज़ार टॉवर पर काम शुरु हो गया है। बाकि बचे टॉवर का काम भी चरणबद्ध तरीके से पुरा कर लिया जाएगा। ये टॉवर 4जी सर्विस के लिए है और ये टॉवर लगने के बाद 4जी सेवर रोल आउट हो जाएगी। सुनकर दुःख तो होता है कि अभी तक 4जी सेवा शुरू नहीं हो पाई है लेकिन खुशी इस बात की है कि इन्हीं टॉवर पर 5जी की सेवा भी इंप्लीपेंट की जायेगी।
यानी एक ही टॉवर पर 4जी के बैंड रहेंगे और इसी पर 5जी के बैंड लगाए जाएंगे। शायद इसलिए भी देरी हुई है। चलिए हम ये कह सकते हैं कि देर आए दुरुस्त आए।
Image source- Google
बता दें कि टेलीकॉम मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि अभी लोग ट्रेन में इंटरनेट स्पीड को लेकर परेशान रहते हैं ; वो 4जी का इस्तेमाल कर सकते हैं जब ट्रेन 100 km की रफ्तार से हो और 5जी इस्तेमाल कर सकेंगे जब ट्रेन 100 km की रफ्तार से अधिक होगी।