जब हम स्मार्टफोन कैमरों के बारे में बात करते हैं तो हम आमतौर पर आईफोन और पिक्सेल के बारे में सोचते हैं। लेकिन वीवो हमेशा कैमरे के हिस्से में रहता है और अपनी वीवो x80 श्रृंखला पर इस प्रवृत्ति को जारी रखेगा जिसमें दो फोन वीवो x80 और वीवो x80 प्रो शामिल हैं। तो आइए इस लेख में वीवो x80 सीरीज के फोन पर एक नजर डालते हैं। Image source-google
आईफोन और पिक्सल फ़ोन के अलावा और कौन सी स्मार्टफोन ब्रांड हैं जिनके कैमरे अच्छे होते हैं? क्या आप जानते हैं; अगर प्राइस प्वाइंट से लेकर हर एक बात का ध्यान रखा जाए तो Vivo x सीरीज के स्मार्टफोन आईफोन और पिक्सल फ़ोन से बेहतर हो जाते हैं; खासकर जब से Vivo ने अपने X सीरीज के स्मार्टफोन में अपने खुद के V1+ चिप का इस्तेमाल करना शुरू किया है तब से। वीवो ने अपने X70 सीरीज के स्मार्टफोन में पहली बार V1+ चिप का इस्तेमाल किया था जो कि रियल टाईम पिक्चर क्वॉलिटी बताने के अलावा और भी बहुत सारे फीचर देना शुरु किया था। वीवो के X70 सीरीज के फ़ोन से क्लिक किए गए फ़ोटो सच में आईफोन और पिक्सल और सैमसंग के अल्ट्रा फ़ोन को कड़ी टक्कर दे रहें थे।
अब खास बात यह है कि इस सीरीज का अगला कदम उठाए हैं और अपना X80 और X80 Pro निकाल दिया है जो कि। इंडिया में शायद अगले महीने देखने को मिल जाएगा। आज के समय हर एक कंपनी ऐसा कर रही है कि एक फोन स्नैपड्रेगन चिप सेट के साथ निकाल रही है जबकि दूसरा मीडियाटेक डाइमेंसिटी के साथ यही वीवो ने भी किया है लेकीन खास बात ये है कि दोनों ही फ़ोन में वीवो का अपना V1+ चिप लगी हुई है; जो पहले और भी बेहतर इमेज और वीडियो की क्वॉलिटी को एन्हांस यानि और भी बेहतर कर देती है। इसके साथ इन्होंने XDR photo का मोड जोड़ा है हम सब ने HDR का नाम तो सुना था HDR मतलब हाई डायनिमिक रेंज लेकीन XDR उससे भी कई कदम आगे ले जाती है XDR यानि एक्सट्रीम डायनीमिक रेंज।
Image source-googleइसके अलावा karl Zeiss जैसी कम्पनी के साथ मिलकर Vivo वालों ने और भी बेहतरीन काम किया है। अगर आप लोगों को नहीं मालूम तो बता दें कि zeiss के कैमरा काफी पॉपुलर होते हैं। Zeiss के T* वाले लेंसेस का इस्तेमाल किया गया है। जिसका मतलब होता है कि आप तेज धूप या धूप के सामने भी अच्छी फोटो और वीडियो कर सकते हैं। अगर आप बेहतर इमेज और वीडियो कैप्चर करने वाले फ़ोन की चाहत रखते हैं तो थोड़ा इंतजार कर लिजिए। क्योंकि इसके कैमरा आईफोन, गुगल पिक्सल और सैमसंग को टक्कर देता है और कई मामलों में बेहतर भी होता है।
आप कॉमेंट बॉक्स में बताएं कि आपको कैसे लगते हैं Vivo के स्मार्टफोन।
दी गई जानकारी अच्छी लगी तो तुरंत शेयर करें!