क्या आप जानते हैं कि भारत का वह कौन सा जिला है जो 100 फीसदी साक्षरता दर हासिल कर चुका है; और वह जिला भारत के कौन से राज्य में है। आज हम आपको भारत के 100 फीसदी साक्षरता दर वाले जिला के बारे में जानकारी देने वाले हैं, तो आईए जानते हैं भारत के उस गौरवान्वित करने वाले जिला के बारे में।
Image source-Google
भारत का वह सौभाग्यशाली जिला है देहरादून ! जी हां वही देहरादून जो कि उत्तराखंड की राजधानी और राज्य का सबसे बड़ा शहर भी है। ये उपलब्धि देहरादून जिला ने जनवरी 2021 में हासिल की है।
क्या आपको पता है कि साक्षर किसे माना जाता है? अगर आपको पता है तो अच्छी बात है , नहीं तो हम यहां जानकारी शेयर कर रहे हैं। साक्षर उस व्यक्ति माना जाता है जिनकी उम्र सात वर्ष से अधिक हो और वह व्यक्ति, जो किसी भी भाषा में अपनी समझ से पढ़ और लिख सकता है, को साक्षर माना जाता है।
जब देहरादून जिला का सर्वेक्षणकिया गया था तो वहां के आगनवाड़ी कर्मी ने उन्होंने डाटा दिया कि जिले में टोटल 30,207 लोग ऐसे हैं जिले में कि साक्षर नहीं हैं। जिला को पूर्ण साक्षरता वाला जिला बनाने के लिए पढ़ो दून, बढ़ो दून के नाम से अभियान चलाया गया, जिसके तहत 6साल से लेकर के 85 साल तक के लोगों को साक्षर बनाया गया।
दी गई जानकारी अच्छी लगी तो तुरंत शेयर करें!