10वीं बोर्ड की परीक्षा में छात्र ने उत्तर पुस्तिका पर लिखा फ़िल्म का डायलाग- पुष्पा राज अपुन लिखेगा नहीं!
अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा' द राज़ का खुमार अब तक लोगों के ऊपर से उतरा नहीं है। फिल्म के गाने और डायलॉग पर अब तक लाखों वीडियो और रिल्स बन चुके हैं। इस फिल्म का असर बंगाल में 10वीं बोर्ड (माध्यमिक) की परीक्षा के उत्तर पुस्तिका तक में देखने को मिला है।
बता दें कि कुछ महीने पहले पश्चिम बंगाल में माध्यमिक परीक्षा संपन्न हुए हैं। अब उत्तर पुस्तिका के जांच का काम चल रहा है। उत्तर पुस्तिका में पुष्पा, पुष्पा राज बड़े अक्षरों में लिखा है। फिर छात्र ने जो लिखा, उसे देखकर शिक्षक चौंक गए। यह उत्तर पुस्तिका तेजी से वायरल हो रहा है।
पुष्पा, पुष्पा राज ..अपुन लिखेगा नहीं… सफेद पन्ने पर लिखा है। आगे अपशब्द का भी इस्तेमाल किया गया है।
कुछ रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि यह वायरल तस्वीर पश्चिम बंगाल (West Bengal) की है। परीक्षा संपन्न हुए काफी समय बीत चुका है और अब मूल्यांकन का काम चल रहा है। उत्तर पुस्तिका में छात्र ने 'पुष्पा, पुष्पा राज' बड़े अक्षरों में लिखा।
अल्लू अर्जुन की फिल्म को पुष्पा ने साउथ के साथ-साथ हिंदी में भी ताबड़तोड़ कमाई की है। फिल्म के डायलाग और गाने सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। विदेशों में भी फिल्म ने खूब कमाई की है। कई विदेशी लोगों ने भी इसके डायलाग्स और गानों पर खूब वीडियोज बनाए हैं। क्रिकेट की बात करें तो डेविड वार्नर ने भी इसके डायलॉग पर शॉर्ट वीडियो बना चुके हैं। इन्डियन क्रिकेटर रविन्द्र जडेजा भी इसके डायलॉग पर शॉर्ट वीडियो बना चुके हैं।