आख़िर बाबा रामदेव ने क्या कहा कि ट्रेंड करने लगा बायकॉट पतंजलि बाबा रामदेव ने लोगों से कठिन समय में अधिक मेहनत करने की अपील की। "सरकार कहती है, अगर ईंधन की कीमतें कम हैं, उन्हें टैक्स नहीं मिलेगा, तो वे देश कैसे चलाएंगे, वेतन देंगे, सड़कें बनाएंगे?" एक पत्रकार ने रामदेव से उनके पुराने बयान पर सवाल किया जिसमें उन्होंने कहा था देश की जनता 40 रुपये पेट्रोल और 300 रुपये सिलेंडर वाली सरकार चाहती है। इस सवाल पर योग गुरु रामदेव भड़क गए।
इस पर रामदेव ने जवाब दिया, "हां, मैंने कहा, आप क्या कर सकते हैं? ऐसे सवाल मत पूछो। क्या मैं आपका ठेकेदार हूं जिसे आपके सवालों का जवाब देना है?"
जब पत्रकार ने फिर से सवाल पूछा, तो एक परेशान दिख रहे रामदेव ने पत्रकार की ओर इशारा करते हुए कहा, "मैंने टिप्पणी की। अब क्या कर लेगा ? बस चुप रहो। अगर आप फिर से पूछते हैं, तो यह ठीक नहीं है। "ऐसा मत बोलो, तुम सभ्य माता-पिता के बेटे हो।"
दरअसल पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों को लेकर योग गुरु राम देव से पूछ लिया जो उन्होंने 2014 से पहले जो कहा करते थे उसे लेकर कि बाबा रामदेव आप तो कहते थे कि बीजेपी सरकार आएगी तो पेट्रोल डीजल ₹40 /लीटर मिलने लगेंगे।
लेकिन आज पेट्रोल 100 के पार है। पत्रकार ने जब सवाल किया तो पत्रकार को धमकी देने लगे।
आखिर क्यों ट्रेंड कर रहा है बायकॉट पंतजली
बाबा रामदेव का जब यह वीडियो वायरल हुआ तो लोगों ने ट्विटर पर बायकॉट पतंजलि से ट्विटर पर लिखने लगे। थोड़ी ही देर में यह वीडियो ट्रेंड होने लगा।
कुछ लोगों के ट्वीट हम आपको दिखाते हैं-