जब से विवेक अग्निहोत्री निर्देशित फ़िल्म ' द कश्मीर फाइल्स ' रिलीज हुई है तभी से कुछ न कुछ हर कोई बोल रहा है। कुछ लोग इस फ़िल्म के सपोर्ट में बोल रहे हैं तो कुछ लोग इसे प्रोपेगेंडा बता रहे हैं ऐसे में अब बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान का आज एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें जब एक पत्रकार ने आमिर से द कश्मीर में के बारे में पूछा तो आमिर खान बोले : हर हिंदुस्तानी को यह फिल्म देखनी चाहिए; जो कश्मीरी पंडितों के साथ हुआ, वो बहुत दुख की बात है।
आमिर ख़ान ने क्यों कहा हर हिंदुस्तानी को देखनी चाहिए द कश्मीर फाइल्स ?
दरअसल, आमिर खान और आलिया भट्ट ने बीते दिन फिल्म RRR के लिए मीडिया संग बातचीत के दौरान आमिर से द कश्मीर फाइल्स पर उनकी राय पूछी गई। इस पर आमिर खान ने कहा- जी जरूर देखूंगा मैं...वो इतिहास का ऐसा हिस्सा है जो दिल दुखाता है...जो कश्मीरी पंडितों के साथ हुआ है, वो दुख की बात है और ऐसी फिल्म जो बनी है उस टॉपिक पर, वो यकीनन हर हिंदुस्तानी को देखनी चाहिए।
आमिर खान से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी कश्मीरी पंडितों पर आधारित फिल्म द कश्मीर फाइल्स देखी और लोगों से देखने की अपील भी की थी। आपको बता दें कि लगभग 20 करोड़ की लागत से निर्मित द कश्मीर फाइल्स अब तक द कश्मीर फाइल्स भारत में 141 करोड़ का कारोबार कर चुकी है. पहले हफ्ते में फिल्म सिर्फ 630 थिएटर में लगी थी लेकिन अब करीब 4000 स्क्रीन पर दिखाई जा रही है. फिल्म हिन्दी के अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में भी डब की जा रही है। अब तक आठ राज्यों में फिल्म टैक्स फ्री की जा चुकी है।अगर ये ख़बर आपको अच्छी लगी हो तो अपने फैमली और दोस्तों को शेयर करें।