बिहार के सीतामढ़ी जिले के सोनबरसा प्रखंड के कन्हौली थाना क्षेत्र के खोपराहा पंचायत का है। जहां के नवनिर्वाचि मुखिया रेखा देवी कथित तौर पर अपने प्रेमी के साथ 9 मार्च को भाग गई। जब 14 मार्च तक पत्नी और गांव की मुखिया रेखा देवी का पता नहीं चला तो आखिरकार थक हारकर उसके पति ने 15 मार्च को थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। यह एक ऐसी घटना है जिसे लेकर गांव वाले परेशान हैं।
गांव वाले को लग रहा है कि जिसे हम सब ने गांव के विकाश के लिए चुना था न कि ये सब देखने के लिए। बिहार के पंचायत चुनाव में रेखा देवी 161 वोट से जीती थी।दरअसल मामला प्रेम का है। प्रेम के चक्कर में अपने पद को ठुकराकर प्रेमी के साथ गायब हो गई। कुर्सी के साथ-साथ पति और तीन बच्चों को छोड़ दिया। मुखिया रेखा देवी अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई हैं वही मुखिया पति ने गांव के ही दो भाइयों पर आरोप लगाया है।
महिला का पति शिक्षक है तो सबसे बड़ा बेटा ग्रेजुएशन करके प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है। दूसरे ने इस बार मैट्रिक की परीक्षा दी है तो तीसरी पुत्री अभी नौंवी क्लास में है।