फेसबुक यूजर्स आए दिन आपको ये शिकायत करते मिल जाएंगे कि वे अपना फेसबुक एकाउंट लॉग इन / एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं। चुकीं कई फेसबुक यूजर्स का अकाउंट बहुत पुराना है और ऐसे में अगर
वो अपना फेसबुक एकाउंट एक्सेस या लॉगिन नहीं हो रहा है तो ये उनके लिए काफ़ी चिन्तित कर देने वाली बात होगी।
ऐसा क्यों और कौन से फेसबुक यूजर्स के साथ हो रहा है आइए जानते हैं।
फेसबुक ने अपने यूजर्स से फेसबुक प्रोटेक्ट को एक ऑन या एक्टिवेट करने के लिए कहा था नहीं तो यूजर्स के अकाउंट्स लॉक हो जाएगा ऐसा नोटिफिकेशन आ रहा था कि 17 मार्च तक इस सेटिंग को ऑन या एक्टिवेट कर लें। अब जिन यूजर्स ने फेसबुक प्रोटेक्ट को ऑन नहीं किया तो अब वह अपने अकाउंट्स को एक्सेस नहीं कर पा रहे होगें ।
पिछले साल सितंबर में फेसबुक ने कहा था कि
हाई रिस्क वाले फेसबुक यूजर्स, जिसमें चुनिंदा पत्रकार, मानवाधिकार कार्यकर्ता, अधिकारी और अन्य यूजर्स शामिल हैं, जिन्हें साइबर अपराधियों से अपने बचने के लिए प्रोफाइल में फेसबुक प्रोटेक्ट ऑन या एक्टिवेट करना जरूरी है।कैसे चालू करें फेसबुक प्रोटेक्ट ?
सबसे पहले आपको फेसबुक अकाउंट की सेटिंग में जाना होगा। जहां आपको सिक्योरिटी एण्ड लॉग इन का ऑप्शन मिलेगा। इसपर टैप करने के बाद आपको लिस्ट में Facebook Protect मिल जाएगा। इसपर क्लिक करके आप स्क्रीन पर आने वाले स्टेप्स को फॉलो करके इसे चालू कर सकते हैं।
अगर ये ख़बर आपको उपयोगी लगी है तो अपने फैमली, फ्रेंड्स तक शेयर करें।