बिहार के छात्र ने यह साबित कर दिया है कि हमारे यहां प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है. बेगूसराय के सब्जी बाजार मुंगेरीगंज के रहने वाले राकेश चौधरी के बेटे ऋतुराज चौधरी ने सर्च इंजन गूगल में बग खोज निकाला है।
ऋतुराज चौधरी बिहार के बेगूसराय में रहते हैं. इंजीनियरिंग के छात्र हैं। बीते 4-5 दिनों से सोशल मीडिया पर इस लड़के का नाम ट्रेंड कर रहा है। उसकी वजह है ऋतुराज ने जो कर दिखाया है। जब बिहार के बेगुसराय के रहने वाले ऋतुराज ने गुगल के बग को ढूंढा तो, ये ख़बर लोगों तक पहुंची तो लोग हैरान हो गए। सोशल मीडिया पर यह ख़बर आग की तरह फैल गई ।
बग सॉफ्टवेयर की भाषा है जिसे आम भाषा में गलती या कमी कहते हैं। अमूमन जो बड़ी कम्पनी होती है वो अपनी कमी बताने वाले को रिवॉर्ड देती है उसमें कमी या खामी निकालने के लिए। जिस कमी को ऋतुराज ने निकाला है उसे गूगल ने भी स्वीकार कर लिया है कि यह बड़ी कमी या खामी है ।ऐसे में गूगल ने छात्र का नाम अपने रिसर्चर की सूची में डालते हुए, उसे गूगल हॉल आफ फेम अवार्ड से सम्मानित किया है।