रणजी ट्रॉफी 2022 ,सकीबुल गनी ट्रिपल सेंचुरी: Bihar के बेटे ने इतिहास रच दिया है,बीसीसीआई के द्वारा आयोजित सत्र 2021-22 के रणजी ट्रॉफी के अपने डेब्यू मैच में ही यह कमाल कर दिखाया है।
कोलकाता में मिजोरम के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में बिहार के सकीबुल गनी ने 84 से अधिक के स्ट्राइक रेट 405 गेंदों में 341 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली। 341 रन बनाने के उन्होंने 56 चौके और 2 छक्के के मदद ली। सचिन तेंडुलकर ने ट्विट कर लिखा
इस कारनामे के बाद बिहार मेंभी लोग ट्विटर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को टैग कर लिखने लगे कि
मुझे याद है 1988 में सचिन-कांबली दोनों ने तिहरा शतक लगाकर स्कूल मैच में 664 रन जोड़े थे। तब इंटरनेट नहीं था पर देश में हंगामा हो गया था। कल एक बिहारी बच्चे ने फ़र्स्ट-क्लास का ‘वर्ल्ड-रिकॉर्ड’ बनाया। पर देश का रिस्पाॉंस देखकर मज़ा नहीं आया। बिहार सीएम ही 25 लाख दें!
जन्म और कैरियर
सकीबुल गनी एक भारतीय क्रिकेटर हैं जिनका जन्म बिहार के मोतिहारी जिले में हुआ हैं। वे अपने माता पिता के सबसे छोटे संतान हैं। उन्होंने अपनी लिस्ट ए की शुरुआत अक्टूबर 2019 को, बिहार के लिए 2019-20 विजय हजारे ट्रॉफी में की। उन्होंने अपने ट्वेंटी 20 की शुरुआत जनवरी 2021 को, बिहार के लिए, 2020–21 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में की। सकिबुल ने बिहार टीम की तरफ से खेलते हुए मिजोरम टीम के खिलाफ 341 रन बनाकर ऐसा करने वाले फर्स्ट क्लास डेब्यू पर तिहरा शतक बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए।
अगर ये ख़बर आपको उपयोगी लगी हो तो अपने दोस्तों और परिवार में शेयर करें