बिहार में एक ख़बर चर्चा का बिन्दु बन गया है। अभी हाल ही में बिहार दारोगा का रिज़ल आया है। और ये रिज़ल्ट इसलिए चर्चा का विषय बन गया है क्योंकि इस परीक्षा के रिज़ल्ट में बिहार के बेगूसराय जिला के बखरी के सलौना गांव की तीन बहनों ने एक साथ दारोगा की प्रारंभिक परीक्षा पास की।
तीनों एक किसान के घर पैदा हुईं। यहां पली-बढ़ी। गांव के ही स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर दारोगा भर्ती की तैयारी में जुट गई। जब पीटी यानी प्रारंभिक परीक्षा में तीनों बहनों ने पास किया।सफलता के पीछे पिता का समर्पण
पिता फुलेना दास का कहना है कि पैसे और साधन के अभाव के बावजूद भी बच्चों की पढ़ाई-लिखाई में कभी कोई कमी नहीं की। सबसे बड़ी बेटी ज्योति कुमारी, दूसरी सोनी कुमारी तथा तीसरी मुन्नी कुमारी ने दारोगा की प्रारंभिक परीक्षा पास की है।
तीनों बहन गांव में रहकर ही उच्च विद्यालय शकरपुरा से मैट्रिक, एमबीडीआई कालेज रामपुर बखरी से इंटर तथा यूआर कालेज रोसड़ा से ग्रेजुएशन किया है। उनके पुत्र और सबसे छोटी पुत्री भी ग्रेजुएशन के साथ-साथ कंपटीशन की तैयारी कर रहीं है। छात्र-छात्राओं तथा कंपटीशन की तैयारी कर रहे युवाओं को अपने संदेश में ज्योति ने कहा कि केवल किसी बड़ी शिक्षण संस्थान या बड़े शहरों में नहीं मिलती। बल्कि यह अपने लक्ष्य की प्राप्ति दृढ इच्छाशक्ति तथा उसके अनुरूप की गई कड़ी मेहनत से मिलती है।अगर ये ख़बर आपको उपयोगी लगी हो तो अपने फैमली और दोस्तों को शेयर करें।