बैंकिंग इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला ! इस कम्पनी ने 28 बैंकों को लगाया 22,842 करोड़ रुपए का चूनासीबीआई ने देश के सबसे बड़े बैंक फ्रॉड मामले में एबीजी शिपयार्ड लिमिटेड कथित तौर पर आरोपी। समाचार एजेंसी ANI के अनुसार सीबीआई ने ABG shipyard और उसके निदेशकों के खिलाफ कथित तौर पर 28 बैंकों को 22842 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है।
जिसमें किस बैंक से कितना रुपया लिया गया है आइए जानते हैं
SBI: ₹ 2,925
ICICI: ₹ 7,089
IDBI: ₹ 3,634
Bank of Baroda: ₹ 1,614
PNB: ₹ 1,244
IOB: ₹ 1,228
सीबीआइ ( CBI ) ने कहा है कि सूरत, भरूच, मुंबई, पुणे समेत 13 जगहों पर आरोपित कंपनियों और उसके तत्कालीन अधिकारियों के परिसरों की शनिवार को तलाशी ली गई, जिसमें कई आपत्तिजनक डॉक्यूमेंट भी मिले हैं।कब और कैसे पता चला ?
2019 में पहली बार बैंको ने CBI से शिकायत की केस दर्ज करने में 3 साल लग गए। ऋषि कमलेश अग्रवाल , पूर्व अध्यक्ष AGB पहले ही देश छोड़ चुके हैं। बैंकों के संघ ने साल 2019 में एक शिकायत दर्ज की जिस पर डेढ़ साल से अधिक समय तक जांच करने के बाद सीबीआई ने यह कार्रवाई की है। अधिकारी ने कहा कि कंपनी को एसबीआई के साथ ही 28 बैंकों और वित्तीय संस्थानों ने 2468.51 करोड़ रुपये के ऋण को मंजूरी दी थी। उन्होंने कहा कि फॉरेंसिक ऑडिट से पता चला है कि वर्ष 2012-17 के बीच आरोपियों ने कथित रूप से मिलीभगत की और अवैध गतिविधियों को अंजाम दिया है। यह सीबीआई द्वारा दर्ज सबसे बड़ा बैंक धोखाधड़ी का मामला बनता है।
क्या बिजनेस करती है कम्पनी ?
एबीजी शिपयार्ड और उसकी फ्लैगशिप कंपनी जहाजों के निर्माण और उनकी मरम्मत का कारोबार करती है।
कहां स्थित है यह कम्पनी ?
शिपयार्ड्स गुजरात के दाहेज और सूरत में स्थित है।
अगर आपको यह जानकारी उपयोगी लगी हो तो अपने फैमली & दोस्तों को भी शेयर करें।