योगी vs केजरीवाल : सुनो केजरीवाल... सुनो योगी , आधी रात को ट्विटर पर क्यों भिड़े यूपी और दिल्ली के सीएम
योगी vs केजरीवाल : सुनो केजरीवाल... सुनो योगी , आधी रात को ट्विटर पर क्यों भिड़े यूपी और दिल्ली के सीएम ? कल प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी के लोकसभा में अभिभाषण के बाद यूपी और दिल्ली के सीएम के बीच यह ट्विटर वार शुरू हुआ। दरअसल कल लोकसभा में बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर यह आरोप लगाए कि COVID-19 के दौरान अरविंद केजरीवाल की सरकार ने जीप पर माइक बांधकर के दिल्ली के झुग्गी झोपड़ी में लोगों को कहा कि संकट बड़ा है भागो गांव जाओ , घर जाओऔर दिल्ली से जाने के बसें दी और आधे रास्ते छोड़ दिया और श्रमिकों के लिए मुसीबतें पैदा की। जिसके कारण यूपी, उत्तराखंड और पंजाब में कोरोना तेजी से फैले थे।
उसके बाद क्या था अरविंद केजरीवाल ने इस ट्वीट किया ' प्रधानमंत्री जी का ये बयान सरासर झूठ है। देश उम्मीद करता है कि जिन लोगों ने कोरोना काल की पीड़ा को सहा, जिन लोगों ने अपनों को खोया, प्रधानमंत्री जी उनके प्रति संवेदनशील होंगे। लोगों की पीड़ा पर राजनीति करना प्रधानमंत्री जी को शोभा नहीं देता।
इसके बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का ट्वीट आता है कि अरविंद केजरीवाल का आदरणीय प्रधानमंत्री जी के बारे में आज का बयान घोर निंदनीय है। अरविंद केजरीवाल को पूरे राष्ट्र से माफी मांगनी चाहिए।
गोस्वामी तुलसीदास जी ने उनके जैसे लोगों के बारे में ही कहा है कि...
झूठइ लेना, झूठइ देना।
झूठइ भोजन, झूठ चबेना।।ये रात के लगभग 10:56 pm पर किया गया था। ये योगी आदित्यनाथ का पहला ट्वीट था। इस ट्वीट के दो मिनट बाद फिर एक ट्वीट आता है योगी आदित्यनाथ के ट्विटर हैंडल से और उस ट्वीट के बाद ही ट्विटर वार शुरु हुआ, वो ट्वीट ये था, सुनो केजरीवाल,
जब पूरी मानवता कोरोना की पीड़ा से कराह रही थी, उस समय आपने यूपी के कामगारों को दिल्ली छोड़ने पर विवश किया।
छोटे बच्चों व महिलाओं तक को आधी रात में यूपी की सीमा पर असहाय छोड़ने जैसा अलोकतांत्रिक व अमानवीय कार्य आपकी सरकार ने किया।
आपको मानवताद्रोही कहें या... के बाद ही ट्विटर वार देखने को मिला। योगी आदित्यनाथ के इस ट्वीट के बाद रात के 11:26 मिनट पर अरविंद केजरीवाल का रिप्लाई आता है- सुनो योगी,
आप तो रहने ही दो। जिस तरह UP के लोगों की लाशें नदी में बह रहीं थीं और आप करोड़ों रुपए खर्च करके Times मैगज़ीन में अपनी झूठी वाह वाही के विज्ञापन दे रहे थे। आप जैसा निर्दयी और क्रूर शासक मैंने नहीं देखा।
इस तरह से यूपी और दिल्ली के सीएम का ट्वीटर पर हुई लड़ाई पर आपका क्या कहना है कॉमेंट करके बताएं