हमेशा के लिए शांत हो गए गदाधारी भीम बीआर चोपड़ा के एतिहासिक महाभारत में भीम के भूमिका निभाने वाले प्रवीण कुमार सोबती का निधन हो गया है। वो एक्टर के साथ-साथ ऐथिलीट भी थे। एक्टर के रुप में महाभारत के अलावा कई अन्य फिल्मों में किया। लेकिन महाभारत सीरियल में भीम का किरदार निभाकर वो घर-घर में पॉपुलर हो गए।
1990 के दशक के बीआर चोपड़ा का लोकप्रिय धारावाहिक 'महाभारत' में भीम का किरदार निभाया था।
वे 1968 में मैक्सिको, 1972 में म्यूनिख ओलम्पिक और चार बार एशियन गेम्स में मेडल भारत के लिए लाए थे; जिनमें 2 गोल्ड , 1 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज मेडल शामिल था।
उन्हें भीम के किरदार में काफी ज्यादा पसंद किया गया था। …शांत गदाधारी भीम, शांत ! बी. आर. चोपड़ा के महाभारत का प्रसारण जब दूरदर्शन पर शुरु हुआ तो भीम को लेकर हम दर्शकों के बीच ऐसी छवि बनी कि उन्हें बहुत जल्द ही गुस्सा आ जाया करता. टीवी स्क्रीन पर अक्सर युद्धिष्ठिर उनके लिए ये पंक्ति दोहराते. धीरे-धीरे ये पंक्ति किसी के गुस्सा आने पर शांत कराने के लिए पर्याय के रूप में इस्तेमाल होने लगा. रामायण और महाभारत के प्रसारण ने ऐसे कई मुहावरे दिए जो हमारी रोज़मर्रा की बातचीत में घुलते चले गए. हमारे-आपके घर के लोग, दोस्त ऐसे लोगों के आगे ये पंक्ति दोहराते जिन्हें एकदम से गुस्सा आ जाते. कल रात महाभारत के इस भीम की भूमिका निभानेवाले प्रवीण कुमार सोबती की 74 वर्ष में मौत हो गयी.