HDM Global ने भारत में Nokia के कई स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. इनमें से तीन 4 जी स्मार्टफोन हैं, जबकि Nokia G400 5 जी स्मार्टफोन है। इस बार कम्पनी ने सस्ते में बढ़िया फोन लेने वालों को ध्यान में रखकर अपने स्मार्टफ़ोन को लॉन्च किया है। जिसकी, कीमत 7400 रुपये से शुरू होती है।
टोटल पांच नए फ़ोन लॉन्च किए हैं जिनमें से चार स्मार्टफोन हैं और एक फ्लिप फीचर फोन हैं।
चार नए स्मार्टफोन हैं वो हैं - नोकिया 100 C , नोकिया C 200 , नोकिया G 100 , नोकिया G 400 । इन चार स्मार्टफोन में से तीन 4 G स्मार्टफोन हैं जबकि एक नोकिया G 400 5जी स्मार्टफोन हैं।Nokia C100 की कीमत लगभग 7,400 रुपये जैज़है, जबकि Nokia C200 की कीमत लगभग 9,000 रुपये होगी। वहीं Nokia G100 की कीमत लगभग 11,000 रुपये है, जबकि Nokia G400 की कीमत लगभग 18,000 रुपये है।जबकि फ्लिप फीचर फोन की कीमत लगभग 5100 रूपये होंगे।
Nokia G400 की बात करें तो यह एक 5जी स्मार्टफोन हैं जिसमें स्नैपड्रगन 480 5G प्रोसेसर है, जिसमें 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज है। ये अब तक का सबसे सस्ता 5 जी स्मार्टफोन है । जो नोकिया के तरफ से आता है।