कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिलों से कल रिपोर्ट मांगी गई है। जबकि आपको बता दें कि आज सोमवार से 15 से 18 साल के बच्चों के लिए कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम को शुरू कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि अभी 5 से 7 दिनों का सख्ती करके कोराेना को फैलने से रोका जा सकता है। मीडिया से बात करते हुए कहा कि लॉकडाउन पर कल बैठक में फ़ैसला ले सकते हैं।कल मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली हाईलेवल मीटिंग के बाद नाइट कर्फ्यू जैसे कदम सीमित समय के लिए उठाए जा सकते हैं।बिहार में कोरोना ने तेज रफ्तार पकड़ ली है: बिहार में कोरोना संक्रमण अब 30 जिलों में फैल गया है. स्वास्थ्य विभाग के डाटा के अनुसार 2 जनवरी तक 352 नये संक्रमित पाए गये. एक्टिव मरीजों की संख्या एक हजार के पार हो चुकी है।