पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ अब उन्हीं किसानों को मिलेगा, जिनके पास होगा यह डॉक्यूमेंट, जानें
पीएम किसान सम्मान निधि योजना में क्यों किया गया यह बदलाव ? इस योजना में कई राज्यों से फर्जीवाड़े की खबरें भी सामने आई है, जिसे रोकने को सरकार ने कई बड़े कदम उठाए हैं।
पीएम किसान सम्मान योजना के लिए अनिवार्य डॉक्यूमेंट:
अब इस योजना के लाभ लेने के लिए सिर्फ और सिर्फ राशन कार्ड नम्बर की जरूरत होगी। अब नए रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए सिर्फ़ राशनकार्ड नम्बर देने होंगे । जबकि पहले खतौनी, आधार कार्ड, बैंक पासबुक और घोषणापत्र की कॉपी जमा करने की जरूरत थी। जबकि अब दस्तावेज की पीडीएफ फाइल बनाकर किसान सम्मान निधि योजना के वेबसाइट एमएम पर अपलोड करना होगा।
सालाना मिलते हैं 6000 रुपये
आपको बता दें केंद्र सराकर की ओर से चलाई जाने वाली इस योजना के तहत किसानों को सालाना 6000 रुपये मिलते हैं. जिसका भुगतान 3 किस्तों में किया जाता है. इसमें 2000-2000 रुपये की 3 किस्तों का पैसा सीधा किसानों के खाते में ट्रांसफर किया जाता है.