पेट्रोल पंप पर यूं ठग लिए जाते हैं आप, अगर इन बातों का रखेंगे ध्यान तो इस ठगी से बच सकते हैं !
अगर ये ख़बर आपको उपयोगी लगे तो इस जानकारी को अधिक से अधिक लोगों को शेयर करें।
हम इस खबर के माध्यम से विस्तार में आपको समझा रहे हैं कि पेट्रोल-डीजल वाहन में डलवाते समय अगर इन बातों का रखेंगे ध्यान तो इस ठगी से बच सकते हैं.
प्वाइंट-2 जब भी बाइक या कार में पेट्रोल डलवाएं, पेट्रोल पंप के कर्मी से कहें कि वो तेल निकलना शुरू होने के बाद नोजल से हाथ हटा लें. तेल डलवाते समय नोजल दबा रहने से उसके निकलने की स्पीड कम हो जाती है और चोरी आसान हो जाती है. जिससे आपको कम तेल मिलता है।
प्वाइंट -3 ईंधन डलवाते समय मीटर पर रखें ध्यान अगर मीटर तेज चल रहा होईंधन डलवाते समय अगर मीटर बहुत तेज चल रहा है, तो पेट्रोल पम्प पर काम करने को बताएं कि मीटर की गति को सामान्य गति से तेज रफ्तार से चल रही है इसे सामान्य कीजिए। क्योंकि इससे आपको कम पेट्रोल या डीजल मिलेगा।
साथ ही इस पर भी रखें ध्यान पेट्रोल पंप की मशीन की रीडिंग किस अंक से शुरू हुआ, यह यह ध्यान रखना होगा कि मीटर की रीडिंग सीधे 10, 15 या 20 अंक से शुरू होती है. मीटर की रीडिंग कम से कम 3 से शुरू होनी चाहिए.अगर ये ख़बर आपको उपयोगी लगी हो तो कॉमेंट करें और इस जानकारी को अधिक से अधिक लोगों को शेयर करें।