अब घर की चौकीदारी' करेगा Airtel, कंपनी ने शुरू करने जा रहा है नया बिजनेस
भारत में कई सालों तक नम्बर एक पर रही टेलीकॉम कंपनी एयरटेल भारत में एक नई बिजनेस की शुरूआत करने जा रही है। एयरटेल एक नया सब-ब्रांड यानी उप ब्रांड लॉन्च करके होम सर्विलांस सॉल्यूशंस बिजनेस में एंट्री करने के लिए तैयार है। खबरों के अनुसार, एयरटेल इसकी शुरुआत दिल्ली एनसीआर क्षेत्र से इसकी शुरुआत करेगी।
इसके बाद घर या ऑफिस पर चौकीदार की आवश्यकता नहीं होगी, क्योंकि इसे आप अपने मोबाइल से भी इसे कॉन्टैक्ट कर देख या जान पाएंगे। आइए जानते हैं इसके कैमरा और प्लांस के बारे में।
इसमें होंगे दमदार कैमराइसमें जो कैमरा होंगे वो 360° क्लियर नाइट कलर विजन के साथ IP67 और प्राइवेसी शटर और ह्यूमन डिटेक्शन जैसे दमदार फीचर से लैस होंगे। ग्राहकों को स्मार्ट कैमरों के लिए एक बार में ही जो भी रुपए लगेंगे वो देने होंगे।
मासिक या वार्षिक लागतइसके लिए कंपनी ने दो तरह के प्लान पेश किया है। 99 रुपये प्रति माह से शुरू करके सर्विस का लाभ उठाया जा सकता है। वहीं सालभर के लिए 999 रुपये की एनुअल सब्सक्रिप्शन प्लान भी चुन सकते हैं।