तेजस्वी प्रकाश ने बिग बॉस 15 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। विनर की ट्रॉफी के साथ ही साथ तेजस्वी प्रकाश को 40 लाख रुपये प्राइज मनी के तौर पर मिले हैं।
बिग बॉस में ऐसा पहली बार हुआ कि आख़िर तक लोगों को ज़रा भी अंदाज़ा नहीं था कि ट्रॉफ़ी किसके हाथ लगेगी. तेजस्वी के साथ-साथ लोगों में दिल्ली के प्रतीक सहजपाल भी सबके चेहते रहे जो इस बार रनर अप रहे।इस बार तेजस्वी प्रकाश, प्रतीक सहजपाल के साथ करण कुंद्रा, शमिता शेट्टी और निशांत भट्ट ख़िताब के लिए मुक़ाबला कर रहे थे।
कौन है तेजस्वी प्रकाश ? बिग बॉस 15 की ट्रॉफी जीतने से पहले तेजस्वी प्रकाश ने कलर्स के शो 'स्वरागिनी' में लीड रोल प्ले किया था। इसके बाद वो रोहित शेट्टी के शो 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 10 में नजर आईं थी। इन सब के अलावा 2017 में तेजस्वी प्रकाश के एक सीरियल 'पहरेदार पिया की' में भी नजर आ चुकीं हैं। साथ ही एकता कपूर के सुपरनैचुरल शो नागिन 6 की में लीड रोल करती नज़र आएंगी।