अगर पंचायत समिति चाह ले तो पंचायत के कोई भी काम में भ्रष्टाचार हो ही नहीं सकता।
आज हम आपको दिखाएंगे ग्राम पंचायत राज सिवैसिंहपुर के पंचायत समिति उम्मीदवार का इंटरव्यू जो कि बिहार के समस्तीपुर जिले के Mohiuddin Nagar प्रखंड में स्थित है।
पंचायत सिवैसिंहपुर ,ग्राम-नन्दनी क्षेत्र संख्या:- 01 भावी पंचायत समिति प्रत्याशी निवेदक समाजसेवी भाई गुड्डु
पंचायत समिति के रूप में भारत में सरकार की स्थानीय इकाई होती है। यह उस तहसील के सभी गाँवों पर सामान रूप से कार्य करता है और इसको प्रशासनिक ब्लॉक भी कहते हैं। यह ग्राम पंचायत और जिला परिषद के मध्य की कड़ी होती है।
पंचायत समिति, ग्राम पंचायत स्तर द्वारा तैयार किये गयी सभी भावी योजनाओं को संग्रहीत करती है और उनका वित्तीय प्रतिबद्धता, समाज कल्याण और क्षेत्र विकास को ध्यान में रखते हुये लागू करवाती है तथा वित्त पोषण के लिए उनका क्रियान्वयन करती है।