समस्तीपुर के डीएम शशांक शुंभकर व एसपी मानवजीत सिंह ढीलों की बैठक में दूर्गा पूजा को लेकर जिला शांति समिति की बैठक बुलाई गई। बैठक के दौरान डीएम ने कहा कि कोरोना को देखते हुए इस बार मेले में झूला, नाटक व सांस्कृतिक कार्यक्रम पर पूर्णतः रोक रहेगी। रावण दहन को लेकर भी कहा कि रावण दहन पर रोक रहेगी।
जबकि पूजा समिति के लिए ये बताया गया है कि पूजा समिति पंडाल लगा सकते हैं। लेकिन पूजा के दौरान जुलूस नहीं निकाल सकते। वहीं विसर्जन के लिए ये बताया गया है कि विसर्जन में 50 लोग जा सकते हैं। साथ में ये भी कहा गया कि पूजा समिति के सभी सदस्य कोविड का फर्स्ट डोज कम से कम अवश्य ले लें।
वैक्सीन का प्रमाण पत्र देखकर ही मिलेगा पंडाल की अनुमति जबकि पूजा समिती को कोरोना को देखते हुए ये भी कहा गया है कि आप सेनेटाइजर व मास्क की व्यवस्था करें। जागरूकता के लिए माइकिंग करने के लिए भी कहा गया है।